सोनीपत:कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब 80 दिनों से लोगों की जिंदगी बिल्कुल थम हुई है, लेकिन सरकार की ओर से लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से लोगों की जिंदगियां अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं. रेलवे की ओर से मिली राहत के बाद अब लोग स्टेशनों पर पहुंचने लगे हैं.
पटरियों पर लौटती जिंदगी
शनिवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में लोग पंहुचे. लोगों ने यहां पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. लोग लाइनों में लगे हुए नजर आए, साथ ही जो गोले लगाए गए थे. लोग उन गोलों में आकर खड़े हुए और अपनी बारी का इंतजार किया. जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
पटरियों पर लौटती जिंदगी, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोग यहां पर काफी संख्या में ऐसे लोग पहुंचे जो लॉकडाउन से पहले अपनी टिकट करवा चुके थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ट्रेन बंद होने के कारण नहीं जा सके. लोग इन टिकट को रिटर्न कराने के लिए आए. इनमें काफी लोग ऐसे भी हैं, जो कामकाज फिर से शुरू हो जाने के बाद अपना टिकट रद्द करवाने आए. वहीं काफी संख्या में वो लोग भी पहुंचे थे, जिनको नया रिजर्वेशन कराना था.
ये भी पढे़ं:-शराब घोटाले पर बोले अनिल विज- विपक्ष को करना चाहिए जांच रिपोर्ट का इंतजार
सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद से जिंदगियां तो पटरी पर लौट रही हैं, लेकिन कोरोना भी लगातार अपने पैर पसार रहा है. हरियाणा प्रदेश में आए दिन नए मरीज मिल रहे हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा 342 कोरोना संक्रमित मरीज सोनीपत जिले से मिले हैं. इनमें से कोरोना से एक मरीज की जान भी जा चुकी है.