हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहां थोड़ी देर भी खड़ा होना मुश्किल है वहां सालों से रह रहे हैं लोग, देखिए खास रिपोर्ट - haryana

देश में स्वच्छता अभियान को शुरू हुए 5 साल हो गए हैं लेकिन सोनीपत की इन तस्वीरों ने स्वच्छता अभियान को प्रदेश में एक बार फिर फेल कर दिया है. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले और साथ ही देश को लंदन और सिंगापुर बनाने का दावा करने वाले नेताओं के लिए भी ये सच्चाई जानना जरूरी है.

haryana bolya

By

Published : Jun 3, 2019, 5:16 PM IST

सोनीपत: पीएम मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया, बड़े लेवल पर स्वच्छता मुहिम चलाई गई. आज उस संदेश को पांच साल होने वाले हैं, लेकिन हालात कितने बदले इस बात की तहकीकात करने के लिए हमारी टीम 'हरियाणा बोल्या' कार्यक्रम के तहत सोनीपत में पहुंची. इन तस्वीरों को देख कर शायद कुछ भी बयां करना समय की बर्बादी होगी. कूड़ा, कचरा और बदबू ने जीना दूभर कर दिया है. कल्पना करना भी मुश्किल है कि लोग ऐसी जगह पर रह भी कैसे पाते हैं.

नहीं आती निगम की गाड़ियां
निगम के तरफ से अब घर-घर कूड़ा उठाने वाली कई गाड़ियां तो लगाई गई हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह अभी भी नहीं पहुंच रही है. जिसकी वजह से गंदगी का बुरा हाल है. इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बदबू के कारण जीना हुआ मुश्किल
कीचड़ से सने आवारा पशु इलाकों में घूम रहे हैं. सड़े हुए कूड़े से उठ रही गंधास 24 घंटे उठती रहती है. दुर्गंध इतनी कि हमारी टीम को कुछ मिनट भी खड़ा हो पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन यहीं पर लोग सालों से रहते हैं. करें भी तो क्या करें, मजबूरी है, इनका यहीं आशियाना है. आलम ये है कि जो भी हालात हैं गुजर-बसर भी यहीं करना है. इसी पर देखिए ये खास रिपोर्ट-

हरियाणा बोल्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details