सोनीपत: गोहाना में गुरुवार को भी राशन कार्ड होल्डर के पास अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. लगातार दूसरा मामला निकल कर सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब व्यक्तियों तक डिपो होल्डर खाने का राशन नहीं पहुंचा है. इसमें भी अब गरीब व्यक्ति शिकायत करने के लिए गोहाना के एसडीम कार्यालय में पहुंच रहे हैं.
बता दें कि इनकी समस्या को भी सुनने वाला कोई नहीं है, क्योंकि गोहाना एसडीएम को बीपीएस महिला मेडिकल का जॉइंट डायरेक्टर बनाने के बाद ज्यादातर देना पड़ रहा है. शिकायत करने वाले फरियादी सिर्फ अपनी फरियाद किसी निचले अधिकारी को देकर चले जाते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.