सोनीपत: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं. वैसे-वैसे बीजेपी प्रदेश में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को पार्टी ने गोहाना क्षेत्र में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने पन्ना प्रमुखों की भूमिका बताई.
सीएम के रोड शो के बाद फाइल करुंगा नोमिनेशन- रमेश कौशिक - ramesh kaushik
रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गोहाना क्षेत्र में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और सोनीपक लोकसभा प्रत्याशी रमेश कौशिक ने शिरकत की.
19 को नोमिनेशन फाइल करुंगा- रमेश कौशिक
वहीं रमेस कौशिक ने बताया कि सोनीपत लोकसभा के 9 विधानसभाओं के पन्ना प्रमुख कार्यक्रम आज पूरे हो गए हैं. इसके बाद 18 तारीख को गोहाना में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोड शो भी करेंगे और 19 तारीख को मैं नामांकन भरुंगा.
उन्होंने कहा कि सोनीपत लोकसभा में बीजेपी भारी मतों से जीतेगी. रमेश कौशिक ने गांवों में हो रहे विरोध पर बोलते हुए कहा मेरी लोकसभा में कोई विरोध नहीं हो रहा है. साथ ही बोले कि मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि मैंने अपने कार्यकाल में सभी का समान विकास किया है.