सोनीपत:एक तरफ कोरोना संक्रमण प्रदेश में तांडव मचा रहा है, रोजाना करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है, वहीं प्रदेश के बॉर्डर पर बैठे किसानों का कृषि कानूनों को लेकर धरना जारी है. किसानों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए आंदोलन जारी रखने का फैसला किया, इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया है कि वो कोरोना टेस्ट नहीं करवाएंगे.
हम टेस्ट नहीं होने देंगे- किसान संगठन
बुधवार को भारतीय किसान मोर्चा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत और मंजीत राय ने कहा कि हम किसानों का कोरोना टेस्ट होने नहीं देंगे. किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार किसानों का कोरोना टेस्ट करवाकर आंदोलन को खत्म करना चाह रही है.
ये पढ़ें-सरकार जानबूझकर किसानों की कोरोना रिपोर्ट दिखाएगी पॉजिटिव- राकेश टिकैत