हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों की सरकार को चेतावनी, बोले- हम आंदोलन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं होने देंगे - संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आंदोलन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं, लेकिन बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के इस कदम को षड़यंत्र बताते हुए कोरोना टेस्ट करवाने से ही इंकार कर दिया है.

kissan morcha on corona test, राकेश टिकैत इंकार कोरोना टेस्ट आंदोलन
राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, बोले- हम आंदोलन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं होने देंगे

By

Published : Apr 21, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 8:53 PM IST

सोनीपत:एक तरफ कोरोना संक्रमण प्रदेश में तांडव मचा रहा है, रोजाना करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है, वहीं प्रदेश के बॉर्डर पर बैठे किसानों का कृषि कानूनों को लेकर धरना जारी है. किसानों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए आंदोलन जारी रखने का फैसला किया, इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया है कि वो कोरोना टेस्ट नहीं करवाएंगे.

हम टेस्ट नहीं होने देंगे- किसान संगठन

बुधवार को भारतीय किसान मोर्चा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत और मंजीत राय ने कहा कि हम किसानों का कोरोना टेस्ट होने नहीं देंगे. किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार किसानों का कोरोना टेस्ट करवाकर आंदोलन को खत्म करना चाह रही है.

किसानों संगठन की सरकार को चेतावनी, बोले- हम आंदोलन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं होने देंगे, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-सरकार जानबूझकर किसानों की कोरोना रिपोर्ट दिखाएगी पॉजिटिव- राकेश टिकैत

किसान नेताओं ने कहा कि हमने पहले ही प्रशासन के साथ बैठक कर तय कर लिया है कि टेस्ट नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को शाहीन बाग समझने की कोशिश ना करें.

गुरनाम सिंह चढूनी की सरकार को चेतावनी

वहीं गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सरकार पर किसानों आंदोलन में सेवा करने वालों को तंग करने का आरोप लगाया है. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि सरकार किसानों के सहयोगी और किसान आंदोलन में सेवा करने वालो को तंग करना बंद करे. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के सहयोगी व सेवादारों के साथ कंधे कंधे मिलाकर खड़े है.

ये भा पढ़ें-हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, दिल्ली ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन टैंकर

Last Updated : Apr 21, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details