सोनीपत:बरोदा उपचुनावों को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं है, लेकिन सभी पार्टियों ने अपने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. गठबंधन सरकार हो या विपक्षी कांग्रेस सभी ने पूरी ताकत लगा दी है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला तो 4 दिन से गोहाना में डेरा डाले हुए हैं.
कांग्रेस नेता और विधायक लगातार चुनाव को लेकर बरोदा का दौरा कर रहे हैं और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा हैं. मंगलवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा बरोदा दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही थी. उस समय हरियाणा में घोटाले हो रहे थे. रजिस्ट्री घोटाले में जिन तहसीलदारों को उन्होंने सस्पेंड किया वो किसको मंथली दे रहे थे? सरकार ने धान घोटाले पर भी पर्दा डालने का काम किया है.