सोनीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में एलएसपी-बीएसपी प्रत्याशी राजबाला सोनीपत में प्रचार करने पहुंची. यहां राजबाला ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा.
'भूपेंद्र हुड्डा का सोनीपत से चुनाव लड़ना उनका डिमोशन है' - wtvbharat
एलएसपी-बीएसपी गठबंधन की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी राजबाला चुनाव प्रचार करने सोनीपत पहुंची. इस दौरान राजबाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने की बात कही.
राजबाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा का सोनीपत से चुनाव लड़ना उनका डिमोशन है, लेकिन मेरा चुनाव लड़ना मेरा प्रमोशन है. मैं पहली बार में ही भारत का सबसे बड़ा चुनाव लड़ रही हूं. मेरा हुड्डा से कोई मुकाबला नहीं है. मैं नम्बर-1 पर हूं.
ईटीवी से बातचीत में राजबाला ने कहा कि महिला होने के नाते उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. महिलाएं कम भ्रष्टाचारी होती हैं. महिलाओं के मन में पाप कम होता है. पर्यावरण वर्तमान युग में परेशानी का बड़ा कारण है. प्रदूषण को दूर करना हमारी पार्टी का प्रमुख मुद्दा है.