हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कभी बैंकॉक में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को चलाने वाले गैंगस्टर राजू बसोदी की कहानी - gangster raju basaudi story

31 संगीन अपराधों को अंजाम देने वाला राजू बसौदी (raju basaudi) हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पंजाब में दहशत फैलाने वाली लॉरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग (kala jatheri gang) को राजू बसौदी बैंकॉक से ऑपरेट किया करता था. जानिए अपराध की दुनिया में इसकी कहानी क्या कहती है?

raju basaudi haryana gangster
raju basaudi haryana gangster

By

Published : Jun 1, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 11:26 AM IST

सोनीपत:हरियाणा के खूंखार अपराधियों में एक नाम राजकुमार उर्फ राजू बसौदी (raju basaudi) का भी है. राजू बसौदी सोनीपत जिले के नई बस्ती गांव का रहने वाला है. साल 2010 था जब राजू बसौदी ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. बसौदी ने अपने परिवार के साथ मिलकर गांव की एक रंजिश में रामधन पुत्र मुंशीराम को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद राजू बसौदी ने अपराध की दुनिया में अपने पैर जमाने शुरू किए.

2010 में हत्या करने के बाद राजू बसौदी काला जठेड़ी (kala jhatheri) के संपर्क में आया. काला जठेड़ी गैंग ने ही उसकी मुलाकात रोहतक के अनिल और लीला छिप्पी गैंग (leela chippi gang) से करवाई और वहां से वो राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) के संपर्क में आया. 2010 में हुई हत्या के मामले राजू बसौदी को जमानत मिली थी और वो नेपाल के रास्ते बैंकॉक भाग गया और लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को ऑपरेट करने लगा.

राजू बसौदी.

31 संगीन अपराधों को अंजाम देने वाला राजू बसौदी...

राजू बसौदी, लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का सबसे खास बताया जाता है. लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के लिए राजू बसौदी ने कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया. हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और लूट के मामले राजू बसौदी पर दर्ज हैं. सोनीपत पुलिस आंकड़ों (sonipat police) की मानें तो राजू बसौदी ने 31 संगीन अपराधों को अंजाम दिया है. राजू बसौदी का नाम बदमाशों की शार्प शूटर्स की लिस्ट में आता था. राजू बसौदी का नाम अपराध की दुनिया में चमकने लगा था और बसौदी पुलिस की आंखों को खटकने लगा था.

बैंकॉक से धरा गया राजू बसौदी

हत्या के मामले में जेल में बंद बसौदी जब जमानत पर बाहर आया तो नेपाल के रास्ते बैंकॉक (bangkok) चला गया. थाईलैंड का बैंकॉक हरियाणा और उत्तर भारत के गैंगस्टर्स के लिए पनाहगार साबित हो रहा है. क्योंकि उत्तर भारत के सभी गैंगस्टर्स अपना फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बैंकॉक ही भाग रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी भी है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें-अपराध की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम हैं हरियाणा के ये गैंगस्टर मामा-भांजे

बता दें, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर ही उसके साथियों ने राजू बसौदी का जाली पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी. जब राजू बसौदी को गिरफ्तार किया गया तो उसके पासपोर्ट की जांच भी करवाई गई तो उसमें परत दर परत खुलासे होते गए. इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस के कुछ जवान ने भी गैंगस्टर की मदद की. हरियाणा एसटीएफ ने पंजाब पुलिस के कई इंस्पेक्टरों और कॉन्स्टेबलों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं-थाईलैंड से गिरफ्तार हुआ मोस्टवांटेड राजू बसौदी, 5 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

फरवरी, 2020 में हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ ने बैंकॉक से राजू बसौदी (raju basaudi arrested) को गिरफ्तार कर ही लिया. हरियाणा स्टाफ को जानकारी थी कि उत्तर भारत का 4 लाख का इनाम बदमाश बैंकॉक में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को ऑपरेट कर रहा है, तो हरियाणा एसटीएफ ने इंटरपोल की मदद से उसको वहां से गिरफ्तार किया. अब राजू बसौदी फरीदाबाद जेल (faridabad jail) में सलाखों के पीछे है.

सोनीपत एसटीएफ की गिरफ्त में राजू बसौदी.

ये भी पढे़ं-हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां

Last Updated : Jun 1, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details