हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अच्छा उम्मीदवार नहीं मिला तो मैं खुद उतरूंगा बरोदा उपचुनाव के मैदान में- राजकुमार सैनी - बरोदा उपचुनाव राजकुमार सैनी बयान

बरोदा उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि बरोदा उपचुनाव को लेकर अच्छा उम्मीदवार नहीं मिला तो वे खुद ही इस चुनावी मैदान में उतरेंगे.

rajkumar saini on Baroda by-election
rajkumar saini on Baroda by-election

By

Published : Aug 22, 2020, 8:33 PM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. अभी इस चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई लेकिन बयानबाजी और राजनीति तेज हो गई है. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो का बरोदा हल्के के जागसी गांव में सरपंचों के द्वारा गांव में आने पर रोक लगाने पर राजनीति गर्मा गई हैं.

लगातार सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है. कहीं ना कहीं गांव सरपंच के तानाशाही रवैये को देखते राजकुमार सैनी ने ऐलान किया गया है आने वाले बरोदा उपचुनाव में अच्छा उम्मीदवार मिला तो सही नहीं तो वो खुद बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे. बता दें कि राजकुमार सैनी लगातार गरीब तबके के बीच उनके अधिकार, राजनितिक और नौकरियों की हिस्सेदारी प्रचार करते रहें है.

खुद बरोदा उपचुनाव लड़ सकते हैं राजकुमार सैनी, देखें वीडियो

इसी कड़ी में बरोदा हल्के जागसी गांव में पहुंचने पर गांव जागसी के दो सरपंचों ने गांव में माहौल खराब करने की बात कहकर गांव में प्रचार करने से उनको रोक दिया. बता दें कि पुर्व सांसद राजकुमार सैनी बरोदा हल्के के गांवों का दौरा कर रहें थे. लेकिन उनका हल्के में ग्रामीणों व सरपंचों के रास्ता रोकने से लेकर समर्थकों पर हमला करने के मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें- कैथल: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसडीएम संजय कुमार ने खुद संभाला मोर्चा

इस पूरे मामले पर पत्रकारों ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो से बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि जागसी गांव में गरीब तबके को जागरूक करने को लेकर वहां गए थे. जागसी गांव के दोनों सरपंचों ने कुछ युवाओं के साथ मिल गांव में जाने वाले रास्ते में टैक्टर, बग्गी लगा कर रास्ता रोकने का काम किया और सरपंच बार बार गांव में ना आने के लिए बोलते रहे. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं गांव के सरपंच गरीब ग्रामीणों को गुलाम बनाने का काम कर रहें है. जिन्हें उनके अधिकारों से वांछित किया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details