सोनीपत: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की रविवार को सुबह 11 बजे नई सब्जीमंडी में सम्बोधित की जाने वाली खूंटापाड़ रैली को पुलवामा हमले के बाद शहीद श्रद्धांजलि सभा में बदल दिया गया है.
पुलवामा हमला: AAP की खूंटा पाड़ रैली शहीद श्रद्धांजलि सभा में बदली
खूंटापाड़ रैली को पुलवामा हमले के बाद शहीद श्रद्धांजलि सभा में बदल दिया गया है.
आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बताया कि उनकी पार्टी के लिए राजनीतिक रैली से महत्त्वपूर्ण पुलवामा हमले के शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के प्रति संवेदना है. इसी लिए खूंटा पाड़ रैली को शहीद श्रद्धांजलि सभा के तौर पर आयोजित करने का निर्णय किया गया है.
नवीन जयहिन्द ने कहा कि शोक की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है. उनकी यथासम्भव मदद करने की कोशिश करेगी. पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ नाराजगी है. सरकार को अब आतंक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश के सभी नेता छुट्टियां मनाने भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाते हैं. केंद्र सरकार की ओर से एक कानून बनाना चाहिए जिसमें सभी नेताओं को साल में एक बार सीमा पर जाकर देखना चाहिए कि हमारे जवान किस तरह से देश की सेवा में लगे हुए हैं.