हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में बिजली समस्या सुनने आए रंजीत चौटाला के सामने पीटीआई टीचरों ने किया प्रदर्शन - sonipat pti teacher protest

गोहाना में पीटीआई टीचरों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. दरअसल ये प्रदर्शन रेस्ट हाउस परिसर के सामने किया गया. इस परिसर में कई बड़े नेताओं को बिजली समस्या को लेकर जनता दरबार लगाना था.

pti teacher protest in Rest house complex gohana
pti teacher protest in Rest house complex gohana

By

Published : Jun 14, 2020, 7:46 PM IST

सोनीपत: निकाले गए पीटीआई टीचरों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को गोहाना में टीचरों ने थाली पीटकर प्रदर्शन किया. अपनी अवाज को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए ये प्रदर्शनकारी रेस्ट हाउस परिसर के पास पहुंच गए.

क्योंकि परिसर में बिजली समस्या लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में सांसद रमेश कौशिक और सांसद संजय भाटिया पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी की वजर से ये दरबार हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे टीचरों ने मंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की.

थाली बजाकर पीटीआई टीचरों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

इसके बाद पीटीआई टीचरों ने की सांसदों की गाड़ी का घेराव किया. इस प्रदर्शन को देख मौके पर पुलिस पहुंची और वहां से लोगों को खदेड़ने लगी. इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. बिजली जनता दरबार में बिजली मंत्री रंजीत चौटाला के इलावा सोनीपत सांसद रमेश कौशिक, करनाल सांसद संजय भाटिया, गन्नौर विधायक निर्मल रानी, राज्या सभा सांसद रामचंद्र जांगडा भी पहुंचे थे.

इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं टीचर

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अप्रैल 2010 में 1983 पीटीआई को प्रदेशभर में भर्ती किया था. इस दौरान नियुक्तियों में असफल रहे अभ्यर्थियों में संजीव कुमार, जिले राम और एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाकर चुनौती दी थी.

ये भी जानें-चरखी दादरी में पीटीआई शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

याचिका लगाने वालों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक कर्मचारी 30 अप्रैल को ही रिटायर हुआ है. याचिका में उन्होंने कहा था कि ऐसे उम्मीदवारों को भी नियुक्ति दी थी, जिनके शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी हैं. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई कर पीटीआई की भर्ती को रद्द कर दिया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला बरकरार रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details