सोनीपत: निकाले गए पीटीआई टीचरों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को गोहाना में टीचरों ने थाली पीटकर प्रदर्शन किया. अपनी अवाज को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए ये प्रदर्शनकारी रेस्ट हाउस परिसर के पास पहुंच गए.
क्योंकि परिसर में बिजली समस्या लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में सांसद रमेश कौशिक और सांसद संजय भाटिया पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी की वजर से ये दरबार हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे टीचरों ने मंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की.
इसके बाद पीटीआई टीचरों ने की सांसदों की गाड़ी का घेराव किया. इस प्रदर्शन को देख मौके पर पुलिस पहुंची और वहां से लोगों को खदेड़ने लगी. इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. बिजली जनता दरबार में बिजली मंत्री रंजीत चौटाला के इलावा सोनीपत सांसद रमेश कौशिक, करनाल सांसद संजय भाटिया, गन्नौर विधायक निर्मल रानी, राज्या सभा सांसद रामचंद्र जांगडा भी पहुंचे थे.