हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब दोबारा नहीं मिलूंगा- बहन से ये कहकर सोनीपत में लापता हुआ प्रॉपर्टी डीलर, पुलिस तलाश में जुटी - सोनीपत सिटी थाना

सोनीपत में एक प्रॉपर्टी डीलर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. आखिरी बार वो अपनी बहन से मिलने गया था. पत्नी का कहना है कि वो अपने साथ दो लाख रुपये लेकर गया था.

Property dealer missing in Sonipat
Property dealer missing in Sonipat

By

Published : May 9, 2023, 8:16 AM IST

सोनीपत: जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर संदिग्ध परिसिथतियों में लापता हो गया. प्रॉपर्टी डीलर घर से ढाई लाख रुपये लेकर निकला था. उसने एक लाख रुपये अपनी बहन को दिए और उससे बोला कि शायद दोबारा ना मिले. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है. प्रॉपर्टी डीलर के घरवालों के बयान पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सोनीपत सेक्टर 23 निवासी उषा देवी ने बताया कि उसका पति सूरजभान प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. 3 मई की शाम को वो अपनी कार में घर से ढाई लाख रुपये लेकर निकला. उसे पता चला कि सूरजभान अपनी बहन के पास गया है. उसकी बहन बरोदा गांव में रहती है. सूरजभान ने वहां उसने अपनी बहन को एक लाख रुपये दिये. वहीं से जाते समय सूरजभान ने अपनी बहन से कहा कि वो शायद आखिरी बार उससे मिलने के लिए आया है. उसकी बहन इस बात को समझ नहीं पाई.

उसके बाद से ही सूरजभान गायब है. उषा देवी ने बताया कि सूरजभान की पहचान 4 मई को रोहतक भिवानी रोड पर बामला गांव के टोल प्लाजा पर की गई. 4 मई को उसकी गाड़ी ने टोल पार किया, जिस वजह से उसकी गाड़ी का टोल टैक्स कटा. वहीं 5 मई को उसकी गाड़ी खेरडी टोल पर पहुंची और वहां भी उसकी गाड़ी का टोल टैक्स कटा. उसके पति का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. सूरजभान को तलासने की उन्होंने कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें-करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग का एक और आरोपी गिरफ्तार, 187 वारदात के दे चुके हैं अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details