सोनीपत:प्रदूषण में बढ़ोतरी के खतरे को देखते हुए एनजीटी ने सभी ईंट भट्ठों को बंद करने की हिदायत दे रखी है, लेकिन खरखौदा में जब खाद्य आपूर्ति विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच की. तो सिसाना का आरसीबी ईंट भट्ठा चलता हुआ पाया गया. जिसके बाद प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई करते हुए ईंट भट्ठे का लाईसेंस रद्द कर दिया. वहीं भट्ठा संचालक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई.
दरअसल एनजीटी के ईंट भट्ठों को बंद रखने के आदेश के बावजूद सिसाना में एक ईंट भट्ठे को चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला अधिकारी को दी थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने एक टीम का गठन किया. जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग खरखौदा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शामिल किया गया.