हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: रंगदारी मांगने को लेकर दो आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया - kharkhoda news

रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी. इन दोनों ने एक शराब कारोबारी से 5 लाख रुपये मांगे थे.

Police took two accused on production warrant in sonipat
Police took two accused on production warrant in sonipat

By

Published : Sep 24, 2020, 10:42 PM IST

सोनीपत: खरखौदा के सिसाना में एक शराब कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. शराब कारोबारी भूपेंद्र ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी राजू बसोदी और अनिल छिपी को सीआईए वन की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है.

इन दोनों आरोपियों को गुरुवार को खरखौदा न्यायालय में पेश किया गया. जहां से 1 दिन का रिमांड मिला है. सीआईए वन दोनों से चौथ मांगने के मामले में पूछताछ करेगी.

बता दें कि, बीते वर्ष सिसाना निवासी शराब कारोबारी भूपेंद्र ठेकेदार ने खरखौदा पुलिस को शिकायत दी थी कि राजू बसोदी व अनिल छिप्पी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी है. और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. अब पुलिस दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 1 दिन के रिमांड अवधि में पूछताछ कर करेगी.

ये भी पढ़ें- 237 कानूनों से पंजाब का नाम हटाएगा हरियाणा, कमेटी का हुआ गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details