सोनीपत : थाना बरोदा की पुलिस टीम ने अवैध हथियारो के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है. इस घटना की पूरी जानकारी बुटाना पुलिस चौकी के सिपाही नरेन्द्र ने देते हुये बताया कि वह थाना बरोदा के अन्तर्गत बुटाना पुलिस चौकी के पास अपनी टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में जींद रोड़ कोहला मोड़ नूरनखेडा की सीमा में मौजूद थे. उसी दौरान इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया.
जिसको पकड़ कर उसका नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान आनन्द पुत्र प्रकाश निवासी भावड के रूप में दी. तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला. गिरफतार आरोपी के खिलाफ थाना बरोदा में मामला दर्ज किया गया. टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध को स्वीकार करते हुये बताया कि इन अवैध हथियारो को राह चलते व्यक्ति से 3400 रूपये मे खरीदा था. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.