हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ना बिजली की व्यवस्था, ना पानी का प्रबंध, कांग्रेस भाईचारा रैली में बेहोश हुए लोग - लोग बेहोश मिले

जिले में कांग्रेस की तरफ से भाईचारा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जहां गर्मी से लोग परेशान हुए वहीं चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गईं.

भाई चारा रैली में अव्यवस्था

By

Published : May 10, 2019, 9:18 PM IST

सोनीपत: गोहाना में आयोजित भाई चारा रैली में अव्यवस्थाओं देखने को मिली. कहीं लोग गर्मी की वजह से बेहोश हो गए. तो कहीं पंखों में करंट आ गया. रैली के दौरान हर आदमी परेशान दिखा.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सेना पर सियासत से नाराज पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सुहाग के गांव के लोग, देखिए हरियाणा बोल्या

सरकारी खंभे पर टंगे मिले होर्डिंग
इतना ही नहीं इस दौरान आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जहां सरकारी खंभों पर कांग्रेस के होर्डिंगदेखने को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details