सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इसी बीच आज उस समय सोनीपत सिंघु बॉर्डर से एक और दुखद खबर सामने आई जब पंजाब के लुधियाना के रहने वाले जगत सिंह नाम के किसान की ह्रदय गति रुकने के चलते मौत हो गई.
पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. बता दें कि, सोनीपत सिंधु बॉर्डर पर अब तक 12 किसान इस आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं.
आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम बुधवार को जान गंवाने वाले किसान जगत सिंह नाम पंजाब के लुधियाना का रहने वाले थे और उनकी उम्र 34 साल थी. मृतक जगत सिंह किसान आंदोलन में पिछले कई दिन से शामिल थे. मृतक जगत सिंह के साथी किसान ने बताया कि आंदोलन में जो भी मौतें हो रही हैं उनकी जिम्मेदार सरकार है क्योंकि ये हमारा हक है और हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी.
ये भी पढ़ें-26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील, विपक्ष के झांसे में ना आए किसान
वहीं कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि एक किसान जगत सिंह जो कि लुधियाना के रहने वाले थे उनकी मौत हो गई है. हृदय गति रुकने से मौत बताई जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, जो भी वे शिकायत देंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.