हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में अंडा व्यापारी से गन प्वाइंट पर लूट - Kharakuda Egg Trader Loot

खरखौदा में अंडा व्यापारी से गन प्वाइंट पर एक लाख की लूट का मामला सामने आया है. मौका मिलते ही सारे बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

One lakh robbed at gunpoint from egg trader in Kharkhoda
One lakh robbed at gunpoint from egg trader in Kharkhoda

By

Published : Oct 1, 2020, 10:31 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में एक अंडे व्यपारी से लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने गन प्वाइंट के दम पर एक लाख की लूट की है. ये मामला खरखौदा-गोपालपुर मार्ग का है, जहां गुरुवार को मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकान पर बैठक दुकानदार की कनपटी पिस्तौल लगाकर करीब एक लाख रुपए की लूट की.

इसके बाद मौके से फरार हो गए. दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 पर कॉल कर दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.

खरखौदा में अंडा व्यापारी से गन पॉइंट पर एक लाख की लूट, देखें वीडियो

पीड़ित बलदेव ने बताया कि दोपहर बाद गोदाम पर अंडे की गाड़ी आती है, जिसकी रोजाना पेमेंट करनी होती है. गुरुवार को भी पेमेंट गाड़ी वाले को देने के लिए रखी हुई थी. वो किसी काम से बाहर चला गया, जबकि उसका बेटा अंकित दुकान संभाल रहा था. इसी दौरान गोपालपुर मार्ग की तरफ से तीन युवक एक प्लसर मोटरसाइकिल पर आए और तीनों ही दुकान के अंदर घुस गए.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण पर दिल्ली सरकार के मंत्री बोले हरियाणा में चल रहे पुरानी तकनीक से ईंट भट्ठे

इनमें से एक ने अपनी पिस्तौल निकालकर उसके बेटे अंकित की कनपटी पर रख दी और उसे गोदाम के अंदर ले गया और बोला कि जो भी कैश है वो निकाल दे. इस दौरान मौके पर गल्ले में रखी हुई करीब एक लाख रुपये की पेमेंट आरोपी लूटकर फरार हो गए. आरोपी फरार होने के बाद उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details