सोनीपत:सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी शिवकरण उर्फ भोला निवासी गढ़ी सिसाना जिला सोनीपत का रहने वाला है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त एएसआई अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में रोहट नहर पुल की सीमा में मौजूद था. कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया.
एएसआई अनिल कुमार ने शक के अधार पर नाम और पता पूछा तो अपनी पहचान शिवकरण उर्फ भोला निवासी गढ़ी सिसाना के रूप में दी. तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल मिला. गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में केस दर्ज किया गया.