हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार, रंजिश के चलते सोते समय बुजुर्ग को चाकुओं से गोदा - गांव बडौली में बुजुर्ग महेंद्र की हत्या

सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या के मामले (old man murder case in sonipat ) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने रंजिश के चलते हत्या करना कबूल किया है.

old man murder case in sonipat
सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2023, 4:57 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत के गांव बडोली में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बुजुर्ग के गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अजय और आशु ने बताया कि गोलगप्पे की रेहड़ी पर उनकी महेंद्र के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सोते समय उसकी चाकू से हत्या कर दी थी. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

जानकारी के अनुसार 3 मार्च को गांव बडौली में बुजुर्ग महेंद्र की घर के बाहर सोते समय अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में अब सीआईए 2 पुलिस टीम सोनीपत ने बडौली गांव के ही दो आरोपियों अजय और आशु को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:चंडीगढ़ में मोबाइल स्नेचिंग, महिला से की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग महेंद्र के साथ गोलगप्पे की रेहड़ी पर इनकी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से दोनों आरोपी बुजुर्ग से बदला लेना चाहते थे और उन्होंने सोते समय चाकू से गोदकर महेंद्र की हत्या कर दी थी. सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या के मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी मयंक गुप्ता ने बताया कि बीती 3 मार्च को गांव बडौली में बुजुर्ग महेंद्र की हत्या की गई थी.

पढ़ें:गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम का फैक्ट्री पर छापा, नामी कंपनियों के नाम से पेयजल बेचते पकड़ा, बोरवेल सीज

इस मामले में सीआई-2 ने आशु और अजय को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं और इसके बाद खेती बाड़ी का काम करते हैं. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गोल गप्पे की रेहड़ी पर बुजुर्ग महेंद्र के साथ दोनों की आपस में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने चाकू से महेंद्र की हत्या की थी. दोनों आरोपियों का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details