सोनीपत: सोनीपत लघु सचिवालय स्थित धरना स्थल पर जिले भर के नंबरदार एकत्रित हुए. इस दौरान नंबरदारों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नंबरदार प्रदेश सरकार से नई भर्ती खोलने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर नंबरदारों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा है. नंबरदारों का कहना है कि प्रदेश सरकार नंबरदारों को खत्म कर रही है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे. अगर सरकार ने नंबरदारों को हटाने की कोशिश की, तो नंबरदार महासम्मेलन करेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे.
हरियाणा सरकार के खिलाफ पहले किसान, फिर सरपंच और क्लर्क एसोसिएशन ने मोर्चा खोला था. अब नंबरदार भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार बैठे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही हरियाणा सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक तरफ किसान और सरपंच सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं, तो वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपना रखा है.
पढ़ें:ई टेंडरिंग मामला: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे सरपंचों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका
अब नंबरदार भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं. लघु सचिवालय सोनीपत के धरना स्थल पर बुधवार को जिले भर के नंबरदार इकट्ठा हुए और सरकार को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार नंबरदार को हटाने की कोशिश कर रही है. नंबरदारों ने कहा कि वे सरकार को ऐसा नहीं करने देंगे. इस दौरान नंबरदारों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जो उनसे वायदा किया था, उन वायदों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
पढ़ें:हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव, कई बड़े पद हैं खाली
सोनीपत जिले के नंबरदार फूल सिंह ने बताया कि नंबरदार सरकार और अधिकारियों के बीच की कड़ी का काम करता है. ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारा और शांति बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन सरकार अब नए नंबरदार भर्ती नहीं कर रही है. अगर सरकार में इस पोस्ट को खत्म करने की कोशिश की, तो वे चुप नहीं बैठेंगे और सोनीपत में इसको लेकर एक महासम्मेलन करेंगे.