हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा: 5 दिन पहले अपनों से अलग हुई बच्ची, अब तक नहीं लगा परिजनों का कोई सुराग - खरखौदा बच्ची परिजन तलाश

पिछले पांच दिनों से खरखौदा पुलिस एक बच्ची के परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बच्ची के परिजनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

missing girl family no information kharkhoda
खरखौदा: 5 दिन पहले अपनों से अलग हुई बच्ची, अब तक नहीं लगा परिजनों का कोई सुराग

By

Published : Jan 6, 2021, 1:52 PM IST

सोनीपत/खरखौदा: बीते पांच दिनों से अपने परिजनों से अलग हुई बच्ची के परिजनों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. खरखौदा पुलिस अब बच्ची को बाल ग्राम राई भेजने की तैयारी में है.

बता दें कि पिपली गांव में 31 दिसंबर को एक पांच वर्षीय बच्ची अकेली घूमती मिली थी. ग्रामीणों ने जब उसे रोककर उसके बारे में पूछा तो बच्ची अपना नाम और पिता का नाम ही बता पाई. इसके अलावा वो कोई जानकारी अपने बारे में नहीं दे पाई. ग्रामीणों ने इकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद से पुलिस की तरफ से बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:पानीपत में नाबालिग नौकरानी ने साथ चलने से किया मना, मालकिन ने बाल पकड़-पकड़कर मारा

इसके साथ ही आसपास के थानों में भी पुलिस किसी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी जुटा चुकी है, लेकिन अभी तक इस बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. बीते पांच दिनों से पिपली निवासी श्याल लाल इस बच्ची को अपने घर पर रखे हुए थे, जिसके बाद अब बच्ची को राई के बाल ग्राम भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details