सोनीपत/खरखौदा: बीते पांच दिनों से अपने परिजनों से अलग हुई बच्ची के परिजनों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. खरखौदा पुलिस अब बच्ची को बाल ग्राम राई भेजने की तैयारी में है.
बता दें कि पिपली गांव में 31 दिसंबर को एक पांच वर्षीय बच्ची अकेली घूमती मिली थी. ग्रामीणों ने जब उसे रोककर उसके बारे में पूछा तो बच्ची अपना नाम और पिता का नाम ही बता पाई. इसके अलावा वो कोई जानकारी अपने बारे में नहीं दे पाई. ग्रामीणों ने इकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद से पुलिस की तरफ से बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.