हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम के चुहिया वाले बयान की नवीन जयहिंद ने की निंदा, मुख्यमंत्री को कहा शकुनि - haryana election news update

नवीन जयहिंद ने सोनीपत विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विमल किशोर के समर्थन में पैदल यात्रा निकाली. यहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सोनिया गांधी को चुहिया कहने वाले बयान की निंदा की.

navin jaihind comments on cm manohar lal

By

Published : Oct 14, 2019, 4:32 PM IST

सोनीपत: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री के चुहिया वाले बयान की निंदा की है. नवीन जयहिंद ने सीएम के बयान की घोर निंदा करते हुए उनकी तुलना शकुनि से कर दी. बता दें की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनियां गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की थी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इतना तमाशा खड़ा किया, करीब तीन महीने तक इनको गांधी परिवार से बाहर कोई अध्यक्ष नहीं मिला, थक हार कर इन्होंने अध्यक्ष सोनिया गांधी को बनाया, साथ ही सीएम ने कहा था कि ये तो ऐसा हुआ कि 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई. सीएम के इस बयान पर हरियाणा में राजनीति तेज हो गई है.

सीएम मनोहर लाल पर नवीन जयहिंद का तंज

कांग्रेस ने सीएम के इस बयान पर कड़ा रुख अपना है. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा की है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. नवीन जयहिंद ने सोनीपत विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विमल किशोर के समर्थन में प्रचार किया. यहां मीडिया से बात करते हुए नवीन जयहिंद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सोनिया गांधी को चुहिया कहने वाले बयान पर काफी नाराज हुए और सीएम की तुलना शकुनि से कर दी.

'कांग्रेस के खून का पानी हो गया'
जयहिंद ने कहा हमारी परंपरा के अनुसार तो किसी भी महिला का अपमान करना बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस के खून का पानी हो रहा है, लेकिन किसी की भी मां-बहन का अपमान नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-सोनिया पर विवादित बयान से बौखलाई कांग्रेस, सैलजा बोलीं- चीप मेंटेलिटी सीएम, नितिन राउत ने खट्टर को कहा खच्चर

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कई भाषणों में काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसे हैं. उन्होंने कई बार सोनिया गांधी को कांग्रेस की माता कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details