सोनीपत: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों (petrol diesel price) में लगातार इजाफा हो रहा है. एक तरफ पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम लोगों की जेब ढीली हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से किसान प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में अब कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान बढ़ते तेल के दामों के खिलाफ भी प्रदर्शन (nationwide farmers protest) करने जा रहे हैं.
8 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देशभर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इसे लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि देशभर में कहीं भी जाम ना लगाया जाए. सिर्फ हाईवे पर, वो भी सड़क के साइड में वाहनों को खड़ा कर ही रोष प्रदर्शन करना है.
चढूनी ने ये भी कहा कि रोष प्रदर्शन सुबह 10 बसे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही करना है. उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बढ़ते हुए दामों में बेलगाम वृद्धि हो रही है. किसान ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता इस वृद्धि से दुखी है.