हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुस्लिम समाज के लोगों ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लगाया लंगर - haryana punjab farmers protest

पंजाब के मलेरकोटला से मुस्लिम समाज के लोगों का जत्था भी सिंघु बॉर्डर पहुंचा हुआ है. मुस्लिम सेवा समिति पंजाब के सदस्यों ने यहां पर किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की हुई है.

सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन
सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन

By

Published : Dec 7, 2020, 9:03 PM IST

सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर बीते 12 दिनों से किसान आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन से भाईचारे की अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. किसान आंदोलन में अब मुस्लिम समाज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

पंजाब के मलेरकोटला से मुस्लिम समाज के लोगों का जत्था भी सिंघु बॉर्डर पहुंचा हुआ है. मुस्लिम सेवा समिति पंजाब के सदस्यों ने यहां पर किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की हुई है.

मुस्लिम समाज के लोगों ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लगाया लंगर, देखें वीडियो

मुस्लिम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि वो पहले दिन से किसानों के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वो यहां पर लंगर खिलाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-भारत बंद से पहले बोले मुख्यमंत्री, 'किसानों को समझना होगा कानूनों में कोई बुराई नहीं'

8 दिसंबर को भारत बंद

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते 12 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत का आह्वान किया है. जिसका बीजेपी को छोड़ लगभग हर राजनीतिक पार्टी ने समर्थन किया है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 9 दिसंबर को होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details