हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत उपायुक्त ने यमुना नदी के किनारे बसे गावों में पहरा बढ़ाने के दिए आदेश - सोनीपत में बाढ़

उपायुक्त ने यमुना नदी के किनारे बसे गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं. हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 8 लाख 28 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इसलिए उपायुक्त ने ठीकरी पहरा लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं.

सोनीपत उपायुक्त ने दिए ठीकरी पहरे का आदेश

By

Published : Aug 20, 2019, 11:43 PM IST

सोनीपत: हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए 8 लाख 28 हजार क्यूसेक पानी से संभावित हर प्रकार के चुनौतियों से निपटने के लिए उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए हैं.

पानी छोड़ने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण यमुना नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जिसको लेकर उपायुक्त ने जरुरी दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

सोनीपत उपायुक्त ने दिए ठीकरी पहरे का आदेश

उपायुक्त डॉ.अंशज सिंह ने बताया कि सोनीपत की सीमा में यमुना नदी के किनारे पर कई गांव बसे हुए हैं. बैराज से यमुना नदी में पानी छोड़े जाने के कारण यमुना के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए हमने आदेश दिया है कि संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.

हमने आदेश दिया है कि गांवों सभी युवक अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाली यमुना नदी के तटबंधों और पुलों को टूटने से बचाने के लिए ठीकरी पहरा देंगे. अगर कोई टूट-फूट होती है तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को देंगे ताकि तुरंत प्रभाव से बचाव कार्य किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details