गोहाना: ईटीवी भारत हरियाणी की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सब्जी वाले किसानों के साथ हो रहे धोखे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना का लाभ सब्जी वाले किसान नहीं उठा पा रहे. इसमे कौन-कौन जिम्मेवार है. व्यापारियों ने किसानों के साथ कितना धोखा किया है. ईटीवी भारत की खबर को देखते ही गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने इस पर एक्शन लिया और आने वाले विधानसभा बजट सत्र में ये मुद्दा उठाने का फैसला किया है.
विधायक जगबीर मलिक सब्जी वाले किसानों की तरफ से हरियाणा में भावांतर भरपाई योजना का लाभ कितने किसानों को मिला इस पर सरकार से सवाल पूछेंगे. गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि यह खबर बिल्कुल सत्य है. सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. सरकार विज्ञापन करती है धरातल पर काम कुछ नहीं होता. आज किसान अपने हकों के लिए दिल्ली बॉर्डर पर बैठा है. सरकार द्वारा चलाई गई भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को जे फार्म नहीं मिल रहा है. इसलिए वो इसके लाभ से वंचित हैं. विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा बजट सत्र में सरकार से जवाब लिया जाएगा कि भावांतर भरपाई योजना के तहत 2018 से लेकर अभी तक जिले वाइज कितने पैसे दिए गए हैं.