हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

youth murdered in sonipat: 26 मई से लापता शख्स का मिला शव, गांव के ही 2 युवकों पर हत्या का आरोप - sonipat crime news

सोनीपत में अपराध की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर एक युवक को मौत के घाट (youth murdered in sonipat) उतार दिया गया. 26 मई से लापता शख्स का शव मंगलवार को नहर के किनारे पड़ा मिला. घर वालों से उसकी हत्या की आशंकी जताई है.

By

Published : May 31, 2022, 4:47 PM IST

सोनीपत: सोनीपत के गांव ककरोई (Village Kakroi of Sonipat) के पास बीती 26 मई को एक शख्स घर से लापता हो गया था. अब नहर किनारे उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. मृतक शख्स की पहचान गांव राजलूगढ़ी निवासी आनंद के रूप में हुई है. वहीं आनंद के परिजनों ने गांव के ही 2 युवकों पर हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव राजलूगढ़ी (Rajlugarhi village of Sonipat) निवासी आनंद 26 मई शाम को घर से किसी का फोन आने के बाद गया था. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. उसके परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. सोनीपत के गांव ककरोई के पास नहर पर आनंद का शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त की. आनंद के भाई का कहना है कि फोटो के जरिए आनंद के शव की पहचान हुई है. वहीं परिजनों ने बताया कि किसी का फोन आने के बाद वह घर से गया था और गांव के ही 2 युवकों ने उसे फोन कर घर से बुलाया था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंका गया है.

मामले में जांच कर रहे हेड कांस्टेबल भीम सिंह ने बताया कि ककरोई के पास एक शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान गांव राजलूगढ़ी निवासी आनंद के रूप में हुई है.ीं परिजनों ने जो हत्या के आरोप लगाए हैं इस तथ्य पर भी पुलिस जांच कर रही है. मामले में गहनता से जांच के बाद ही कोई खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details