हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बदमाशों ने दो दोस्तों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत, एक घायल - सोनीपत में दो दोस्तों पर हमला

सोनीपत में अज्ञात हमलावरों ने दो दोस्तों पर हमला (miscreants attacked two friends in sonipat) कर दिया. इस हमले में कृष्ण नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया.

miscreants attacked two friends in sonipat
miscreants attacked two friends in sonipat

By

Published : Oct 6, 2022, 10:04 PM IST

सोनीपत: बाबा तराना रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने दो दोस्तों पर हमला (miscreants attacked two friends in sonipat) कर दिया. इस हमले में एक दोस्त कृष्ण की मौत हो गई, जबकि रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांधी चौक पर स्थित पेट्रोल पंप के प्रदूषण जांच केंद्र पर काम करने वाला कृष्णा अपने दोस्त रिंकू के साथ घर जा रहा था. देर रात अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में ले जाएगा. जहां पर कृष्णा ने इलाज के दौरान दम तोड़ (youth murder in sonipat) दिया, तो रिंकू जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दो सगे भाईयों पर तलवार से हमला, बदमाशों ने फायरिंग भी की

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खबर लिखे जाने तक हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बाबा तराना रोड पर दो युवकों पर हमला (youth beaten up in sonipat) किया गया है. एक ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया है, तो दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं. अभी इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है और कृष्ण के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details