सोनीपत: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोनीपत लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को सोनीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली. कैबिनेट मंत्री ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इनका मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने गठबंधन सरकार पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए दावा किया कि 2024 में बीजेपी केंद्र और हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. विपक्ष केवल बाबू और बेटे तक ही सीमित रह गया है.
सोनीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों की रजिस्टर्ड 11 समस्याओं को सुना. इनमें से 10 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और एक मामला पेंडिंग रखा गया. इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर बैठे पहलवान हरियाणा के हैं और इस पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है.
केंद्र व हरियाणा में BJP बहुमत से बनाएगी सरकार, केवल बाबू-बेटे तक सीमित होगा विपक्ष - मंत्री मूलचंद शर्मा - Sonipat latest news
मंगलवार को सोनीपत पहुंचे मंत्री मूलचंद शर्मा (Minister Moolchand Sharma on Haryana Congress) ने दावा किया कि 2024 में बीजेपी केंद्र और हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाएगी. हरियाणा में केवल 4 जिलों के दम पर विपक्ष सरकार नहीं बना पाएगा.
उन्होंने कहा कि जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और बेटियों को न्याय मिलेगा. दोनों पक्षों की ओर से नार्को टेस्ट कराने के बयान सामने आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री ने गठबंधन पर विपक्ष के जुबानी हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा और केंद्र में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे. हरियाणा के 4 जिलों से सरकार नहीं बनेगी, सभी 22 जिले सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
पढ़ें :जेजेपी ने BJP को याद दिलाया गठबंधन धर्म, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कही ये बड़ी बात
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके पास हमारे नेताओं की लिस्ट है या नहीं, लेकिन हमारे पास कांग्रेस के नेताओं की लिस्ट जरूर है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उसी का परिणाम है कि अबकी बार हरियाणा शिक्षा विभाग का रिजल्ट बेहतरीन रहा है. वहीं यमुना में अवैध माइनिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यमुना में खनन हो रहा है, वह एक सीमित क्षेत्र में ही हो रहा है. ठेके पर यमुना से रेत निकाला जा रहा है. सरकार को रेवेन्यू खनन कंपनियां दे रही हैं.