सोनीपत:बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 1 नवंबर को बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां बरोदा में चुनावी हुंकार भर लोगों से वोट मांग रही हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल भी बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे.
गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बरोदा विधानसभा के 5 गांवों के दौरे पर रहते हुए जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों के नाम पर किसानों को गलत जानकारी दे रही है.