सोनीपत:सोनीपत से पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में मंगलवार को एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी के हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया. इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं जो हत्या के बाद घंटों तक अपनी मां के शव के पास बैठे रहे.
अक्सर पति पत्नी के बीच होती थी लड़ाई
फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. सोनीपत के ऋषि कॉलोनी निवासी रविंद्र ने जानकारी दी कि घर पर छोटा-मोटा झगड़ा हुआ था और उसके बाद उसके छोटे भाई प्रवीण ने अपनी पत्नी पायल पर चाकू से हमला कर दिया. वह उसे तुरंत लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शव के इंतजार में शव गृह के बाहर बैठे मृतका के परिजन. मां के शव पास घंटों तक बैठे रहे बच्चे
रविंद्र ने बताया कि झगड़े तो पहले भी होते थे. पहले भी एक बार झगड़ा हुआ था तब भी अस्पताल में लाकर पायल का इलाज करवाया था. पायल और प्रवीण में झगड़ा चलता रहता था. महिला छत्तीसगड़ की रहने वाली थी. इन दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी और दोनों के तीन बच्चे भी हैं जिसमें दो लड़की और एक लड़का है. मां ही हत्या होने के बाद घंटों तक ये बच्चे शव के पास ही बैठे रहे.
पत्नी पर करता था शक
सिविल लाइन थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऋषि कॉलोनी में एक महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है. आरोपी प्रवीण अपनी पत्नी पायल पर शक करता था और इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अभी फरार है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में घूरने को लेकर कर दी व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-दहेज के लोभियों ने 4 साल में पांचवी बार बहू को घर से बाहर निकाला! पुलिस ने किया केस दर्ज