सोनीपतःगुरुवार को पुलिस चेकिंग के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बाइक सवार युवक बिना हेलमेट लगाए, वहां से गुजर रहा था. इस दौरान जब पुलिस ने उसे रोककर बाइक के डॉक्युमेंट्स दिखाने को कहा तो युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.
अपनी ही बाइक में लगाई आग
सोनीपत ट्रैफिक पुलिस रेलवे पुल के नीचे वाहनों के चालान काटने में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार एक युवक को रोका और उससे बाइक के दस्तावेज मांगे. युवक कुछ देर तो पुलिस को दस्तावेजों के नाम पर बरगलाता रहा, लेकिन करीब आधे घंटे बाद युवक ने पास की दुकान से माचिस ली और अपनी बाइक में आग लगा दी.