हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः पुलिस ने मांगें दस्तावेज तो युवक ने अपनी ही बाइक को लगाई आग, देखें वीडियो - वायरल वीडियो

सोनीपत से एक हैरानी भरा मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवक से जब बाइक के दस्तावेज मांगे तो युवक ने कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई.

युवक ने बाइक में लगाई आग

By

Published : Aug 1, 2019, 9:32 PM IST

सोनीपतःगुरुवार को पुलिस चेकिंग के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बाइक सवार युवक बिना हेलमेट लगाए, वहां से गुजर रहा था. इस दौरान जब पुलिस ने उसे रोककर बाइक के डॉक्युमेंट्स दिखाने को कहा तो युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.

अपनी ही बाइक में लगाई आग

सोनीपत ट्रैफिक पुलिस रेलवे पुल के नीचे वाहनों के चालान काटने में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार एक युवक को रोका और उससे बाइक के दस्तावेज मांगे. युवक कुछ देर तो पुलिस को दस्तावेजों के नाम पर बरगलाता रहा, लेकिन करीब आधे घंटे बाद युवक ने पास की दुकान से माचिस ली और अपनी बाइक में आग लगा दी.

युवक ने बाइक में लगाई आग, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः यमुनानगरः कोर्ट में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, बाद में सामने आया ये सच

मौके से हुआ रफू-चक्कर

मौके पर खड़ी पुलिस जब तक माजरा समझ पाती तब तक युवक अपनी जलती बाइक वहीं पर छोड़कर रफू-चक्कर हो गया. मौके पर कुछ लोगों ने जलती बाइक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details