हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार - सोनीपत अवैध जहरीली शराब मामला

शराब घोटाले को लेकर सुर्खियों में रहा सोनीपत का खरखौदा हल्का एक बार फिर से शराब को लेकर ही खबरों में आ गया है. इस बार मामला अवैध जहरीली शराब पीने से हुई मौतों से जुड़ा हुआ है.

kharkhauda man arrested illegal liquor
kharkhauda man arrested illegal liquor

By

Published : Nov 5, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 12:21 PM IST

सोनीपत: जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का मामला भी खरखौदा से जुड़ रहा है. गुरुवार सुबह खरखौदा में अंकित नाम के युवक को नकली शराब बनाते हुए पकड़ा गया है. ये युवक अपने घर में ही नकली शराब बना रहा था.

खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इसके घर से 38 बैग खाली प्लास्टिक, 395 नकली शराब के पव्वे, 8892 खाली पव्वे, सील लगाने की मशीन मिली है. साथ ही ब्रांडेड शराब के लेबल मिले हैं. इसके अलावा भी बहुत सारी कंपनियों के लेबल और नकली शराब मिली है. बता दें कि, सोनीपत में जहरीली शराब पीने से लगभग 27 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.

खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-सोनीपत में शराबी का कबूलनामा, सस्ती के चक्कर में खरीदते हैं अवैध शराब

वहीं लॉकडाउन के दौरान हुआ शराब घोटाला भी खरखौदा से सामने आया था. अब जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले के तार भी खरखौदा से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details