सोनीपत: गैस सिलेंडर व पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और इसको लेकर सोनीपत में कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया और सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने गैस सिलेंडर व पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं की तो सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी रहेगा.
वहीं, इस दौरान सुधा भारद्वाज ने सरकार के खिलाफ निशाना साधा. हरियाणा महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में कैसे महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर सांसद रमेश कौशिक के आवास का घेराव किया. महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर व पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महिला कांग्रेस का कहना है कि 2014 से पहले हमारी सरकार में जब भी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होती थी तो भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन करती थी, लेकिन आज 1100 से ज्यादा रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है और भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं व सांसद चुप हैं. आम आदमी की थाली से आटा और दाल खत्म हो चुकी है. हमारा यह प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को जगाना है कि महंगाई को कम किया जाए.