हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लाखों की लूट कर बदमाश फरार

गोहाना में दो बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर 1 लाख 27 हजार रुपये की लूट की और फरार हो गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में लग गई है. साथ ही शहर में नाकाबंदी कर दी गई है.

loot in customer service center in gohana
loot in customer service center in gohana

By

Published : Mar 4, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:11 PM IST

सोनीपत:गोहाना के मुगलपुरा रोड स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 1 लाख 27 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. बदमाश मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधे आए थे और आते ही ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठे मंजीत पर बंदूक तान दी.

ग्राहक सेवा केंद्र पर जितना भी सुबह से लेकर 2 बजे तक कैश इकट्ठा हुआ था वो उन्होंने उठाया और 2 मिनट के अंदर मोटरसाइकिल बैठकर फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट, बदमाश फरार

ये भी पढे़ं-गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या

ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक मंजीत का कहना है कि ग्राहक सेवा केंद्र मुगलपुरा रोड गुरुद्वारा के सामने है. वो केंद्र के अंदर बैठा हुआ था, तभी 2 लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर केंद्र के अंदर आए और बंदूक सामने लगा दी. केंद्र में रखा हुआ 1 लाख 27 हजार कैश लेकर शहर की तरफ फरार हो गए.

पुलिस जांच अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी कि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से दो बदमाश 1 लाख 27 हजार रुपये लूटकर ले गए. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रोहतक के निंदाना गांव में गैंगवॉर! चार युवकों को गोली मारी, दो की मौत

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details