हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज, फिर भी दिल्ली और बहादुरगढ़ जा रहे हैं लोग - सोनीपत की खबर

सोनीपत में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, फिर भी लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कभी लोग बहादुरगढ़ का रुख कर रहे हैं तो कभी दिल्ली जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

lockdown violation by people of kharkhoda in sonipat
lockdown violation by people of kharkhoda in sonipat

By

Published : May 4, 2020, 10:13 PM IST

सोनीपत:पूरे भारत में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में ये आंकड़ा अब करीब 43 हजार पहुंच गया है. और भारत में लगभग एक हजार तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले जिले सोनीपत में कुल 73 केंस हो चुके है, लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन फिर भी नहीं कर रहे हैं.

शायद इन लोगों के मन में अब ना पुलिस का डर है और ना ही कोरोना का. ये लोग समझने की तैयार नहीं है कि ये छूट सरकार और प्रशासन की ओर से दी जा रही है कोरोना की ओर से. इस बार में खरखौदा कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर नितिन का कहना है कि खरखौदा शहर और गांव के लोग अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रोजाना घर से बाहर कभी दिल्ली तो कभी बहादुरगढ़ जा रहे हैं.

पिछले दिनों खरखौदा डीएसपी हरेंद्र कुमार ने भी खरखौदा थाने में सरपंचों की बैठक ले कर समझाया था कि जो लोग जिला सोनीपत से दिल्ली की ओर जा रहे हैं या दिल्ली से सोनीपत की ओर आ रहे हैं. उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए, लेकिन अब लोग अपने घरों से ही नहीं बल्कि जिला सोनीपत से दिल्ली की ओर रोजाना जाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 42425 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1373 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 207 है. जबकि 5 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details