हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक - corona virus haryan

लॉकडाउन के बाद भी लोग घरों से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती ने निपत रही है. पुलिस ने गोहाना में बिना किसी कारण बाहर निकल रहे लोगों से उठक-बैठकें लगवाईं.

lock down in gohana
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने लगवाई बैठकें

By

Published : Mar 25, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 12:35 PM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बाद भी लोग घरों ने बाहर निकल रहे हैं. सोनीपत के गोहाना में लोग सुबह से ही बाहर निकल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. पुलिस ने बिना किसी कारण घूमते युवकों को कान पकड़ कर उठक बैठक कराई. बाद में उनका चालान कर छोड़ दिया गया.

21 दिन का लॉकडाउन होने के बाद भी आम जनता समझने को तैयार नहीं है. इसी के चलते पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की और सड़कों पर बिना कारण ही इधर-उधर जाते वाहनों को चेक किया. कई गाड़ियों को इंपाउंड किया. मेडिकल और किराने की दुकान के आगे भीड़ को खत्म किया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने लगवाई बैठकें

गोहाना सिटी एसएचओ का कहना है कि गोहाना को चारों तरफ नाके लगाकर सील कर दिया गया है. कुछ लोग बेवजह ही बिना कारण शहर में घूमने आ रहे हैं. उनके चालान किए जा रहे हैं. उनकी गाड़ी में इंपाउंड की जा रही है फिर भी नहीं मानते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

Last Updated : Apr 21, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details