हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में शराब ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

गोहाना के गांव बिलबिलान में बीती रात ठेका कर्मचारी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

gohana liquor salesman murder
gohana liquor salesman murder

By

Published : Nov 4, 2020, 5:18 PM IST

सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. लगातार लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जाते हैं. बीते एक सप्ताह में बदमाशों ने चार हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है. वहीं बीती रात बदमाशों ने बिलबिलान गांव में शराब के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कप्तान उम्र 25 वर्ष गांव निजामपुर के रूप में हुई है.

मृतक कप्तान के भाई वीरेंद्र ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि भाई कप्तान की तबीयत खराब है. मौके पर आकर देखा तो कप्तान मृत पड़ा था. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया तो मेरे भाई को किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. मेरी प्रशासन से ही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द मेरे भाई के हत्यारों को पकड़ा जाए.

गोहाना में शराब ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

वहीं सदर थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बिलबिलान में शराब के ठेके पर किसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर जाकर देखा तो सेल्समैन की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसकी पहचान कप्तान उम्र 25 वर्ष गांव निजामपुर माजरा के रूप में हुई है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने युवती के सिर पर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details