हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में जमीनी विवाद: आरोपी पक्ष ने घर में घुसरकार किया जानलेवा हमला, बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक

सोनीपत के गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद (Land dispute in Sonipat) के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसरकर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें बताया जा रहा है कि एक की मौत हो गई है और एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है.

Land dispute in Sonipat
सोनीपत में जमीनी विवाद

By

Published : Jan 30, 2023, 5:05 PM IST

सोनीपत में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. हमले एक युवक की मौत हो गई है. मृतक के भाई का आरोप है कि उनके पड़ोसियों ने घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, जिसमें उसके भाई की मौत हो गई है और उसकी मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई. मृतक के भाई नीरज का आरोप है कि 10 से 12 लोग उनके घर में तेजधार हथियार और बंदूक लेकर घुसे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव बख्तावरपुर निवासी नीरज के परिवार का उसके गांव के ही लोगों के साथ काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके कारण दोनों ही पक्षों में पहले भी कई बार झगड़ा हुआ है. मृतक धीरज के भाई नीरज ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर में घुसकर उसके भाई और मां पर जानलेवा हमला किया.

दूसरे पक्ष के 10 से 12 लोग तेजधार हथियार और बंदूक लेकर घर में घुसे थे. जिसके बाद उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है और भाई की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. नीरज का कहना है कि शिकायत के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. नीरज ने कहा कि उसके घर से सीसीटीवी और डीवीआर भी आरोपी ले गये हैं साथ ही जो पैसे वहां पर रखे हुए थे उसे लेकर भी फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:नूंह ब्लाइंड मर्डर केस: पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, मुरथल थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था. जिसमें धीरज नाम के युवक की मौत हो गई है. शिकायत मिली है कि उनके घर में 10 से 12 लोग हथियार लेकर घुसे थे. हथियार से हमला कर उन्होंने धीरज पर जानलेवा हमला किया. जिसके चलते उपचार के दौरान धीरज की मौत हो गई, और उसकी मां गंभीर रुप से घायल हुई उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. शिकायत के बाद 12 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच के लिये तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Murder in Sonipat: सोनीपत में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details