सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. हमले एक युवक की मौत हो गई है. मृतक के भाई का आरोप है कि उनके पड़ोसियों ने घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, जिसमें उसके भाई की मौत हो गई है और उसकी मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई. मृतक के भाई नीरज का आरोप है कि 10 से 12 लोग उनके घर में तेजधार हथियार और बंदूक लेकर घुसे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव बख्तावरपुर निवासी नीरज के परिवार का उसके गांव के ही लोगों के साथ काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके कारण दोनों ही पक्षों में पहले भी कई बार झगड़ा हुआ है. मृतक धीरज के भाई नीरज ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर में घुसकर उसके भाई और मां पर जानलेवा हमला किया.
दूसरे पक्ष के 10 से 12 लोग तेजधार हथियार और बंदूक लेकर घर में घुसे थे. जिसके बाद उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है और भाई की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. नीरज का कहना है कि शिकायत के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. नीरज ने कहा कि उसके घर से सीसीटीवी और डीवीआर भी आरोपी ले गये हैं साथ ही जो पैसे वहां पर रखे हुए थे उसे लेकर भी फरार हो गये.