हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर अब भी मौजूद हैं हजारों ट्रैक्टर, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा - सोनीपत सिंघु बॉर्डर ट्रैक्टर परेड

सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर अब भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और जाम के चलते ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. जिले में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

singhu border lakhs of tractor
singhu border lakhs of tractor

By

Published : Jan 26, 2021, 4:51 PM IST

सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया था. जिसके बाद किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर दिल्ली पहुंचे. वहीं सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से भी ट्रैक्टर लेकर किसान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं.

सिंघु बॉर्डर पर हजारों ट्रैक्टरों का लगा जमावड़ा

सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर अब भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और जाम के चलते ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि सिंघु बॉर्डर से तीन लाख से ज्यादा ट्रैक्टर दिल्ली में दाखिल होने हैं. जिस वजह से सोनीपत की सड़कों पर लगभग 40 किलोमीटर तक सिर्फ ट्रैक्टर ही ट्रै्क्टर हैं.

सिंघु बॉर्डर पर अब भी मौजूद हैं हजारों ट्रैक्टर, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा

सिंघु बॉर्डर पर जितने भी ट्रैक्टर पहुंचे हैं वो सब तो दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे. इस वजह से सिंघु बॉर्डर पर अभी भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के चलते हरियाणा में हाई अलर्ट

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली है. इस ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में कई जगह हिंसा भी हुई है जहां पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

लाल किले पर चढ़े प्रदर्शनकारी

वहीं प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए हैं. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया है. पुलिस किसान आंदोलनकारियों की भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान लगातार हंगामा कर रहे हैं. इन हालातों को देखते हुए हरियाणा के भी सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर परेड में दिखाई दी अलग-अलग झांकियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details