सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया था. जिसके बाद किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर दिल्ली पहुंचे. वहीं सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से भी ट्रैक्टर लेकर किसान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं.
सिंघु बॉर्डर पर हजारों ट्रैक्टरों का लगा जमावड़ा
सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर अब भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और जाम के चलते ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि सिंघु बॉर्डर से तीन लाख से ज्यादा ट्रैक्टर दिल्ली में दाखिल होने हैं. जिस वजह से सोनीपत की सड़कों पर लगभग 40 किलोमीटर तक सिर्फ ट्रैक्टर ही ट्रै्क्टर हैं.
सिंघु बॉर्डर पर जितने भी ट्रैक्टर पहुंचे हैं वो सब तो दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे. इस वजह से सिंघु बॉर्डर पर अभी भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.