सोनीपत: विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं ऐसी हैं कि प्रदेश की बीजेपी सरकार एक बार फिर राम रहीम पर मेहरबान हो सकती है. दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि शुक्रवार को हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार सोनीपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राम रहीम को भी पैरोल का अधिकार है.
क्या राम रहीम को मिलेगी पैरोल? सुनें जेल मंत्री ने क्या कहा - jail minister
हरियाणा के जेल मंत्री ने एक बार फिर बातों ही बातों में राम रहीम की पैरोल का समर्थन किया है. जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार के बयान के बाद से चर्चाएं एक बार फिर बढ़ गई है कि राम रहीम को पैरोल मिल सकती है.
कृष्ण लाल पंवार और राम रहीम
आगे उन्होंने कहा कि चाहे आम आदमी हो या फिर राम रहीम, ऐसे सभी लोगों को पैरोल लेने का अधिकार है. जेल मंत्री ने कहा कि जिन लोगों का जेल में व्यवहार अच्छा रहता है उन्होंने पैरोल का अधिकार है. इसी के साथ जेल मंत्री ने बातों ही बातों में हत्या और बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल का समर्थन कर दिया.