हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: गरीब परिवारों तक खाना पहुंचाने के लिए बनाई गई रसोई

गोहाना में सामाजिक संगठनों ने प्रशासन की मदद से एक रसोई का निर्माण किया है. यहां झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के लिए खाना तैयार किया जाएगा.

गोहाना सामाजिक संगठन रसोई
गोहाना सामाजिक संगठन रसोई

By

Published : Mar 29, 2020, 6:19 PM IST

गोहाना: लॉकडाउन के दौरान उपमंडल में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए सामाजिक संगठनों और प्रशासन ने आपसी सहयोग से रसोई शुरू की है. ये रसोई अग्रवाल सत्संग भवन में बनाई गई है. इस रसोई में तैयार खाना लोगों तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.

मजदूरों के अलावा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा खाना मुहैया कराया जाएगा. ये कार्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है. अलग-अलग सामाजिक संगठन लोगों तक पहुंचा रहे थे, लेकिन कहीं खाना ज्यादा पहुंच जाता था और कई जगह लोग कहीं भूखे लोग रह जाते थे.

इसके बाद सभी ने बैठकर एक मीटिंग करते हुए ये निर्णय लिया कि एक छत के नीचे एक रसोई का निर्माण किया जाए और वहां से खाना प्रशासन को दिया जाए. प्रशासन अपने हिसाब से सभी तक खाना पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएगा.

ये भी पढ़ें -लॉकडाउन में गरीबों के लिए खाना तैयार कर रहे भिवानी जेल के कैदी

समाजसेवी रणबीर ने बताया कि यहां पर उपमंडल एसडीएम आशीष वशिष्ठ के आदेश के बाद एक रसोई का निर्माण किया गया है. सारा सामान अग्रवाल सत्संग भवन में रखा है.

उन्होंने बताया कि दवाइयों की यहां पर व्यवस्था की गई है, साफ सफाई से यहां पर खाना बनाया जाएगा और सभी कर्मचारी यहां से खाना झुग्गी झोपड़ी और गरीब लोगों तक लेकर पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details