गोहाना: लॉकडाउन के दौरान उपमंडल में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए सामाजिक संगठनों और प्रशासन ने आपसी सहयोग से रसोई शुरू की है. ये रसोई अग्रवाल सत्संग भवन में बनाई गई है. इस रसोई में तैयार खाना लोगों तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.
मजदूरों के अलावा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा खाना मुहैया कराया जाएगा. ये कार्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है. अलग-अलग सामाजिक संगठन लोगों तक पहुंचा रहे थे, लेकिन कहीं खाना ज्यादा पहुंच जाता था और कई जगह लोग कहीं भूखे लोग रह जाते थे.
इसके बाद सभी ने बैठकर एक मीटिंग करते हुए ये निर्णय लिया कि एक छत के नीचे एक रसोई का निर्माण किया जाए और वहां से खाना प्रशासन को दिया जाए. प्रशासन अपने हिसाब से सभी तक खाना पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएगा.