सोनीपत/खरखौदा:मटिण्डू रोड बाइपास पर केस प्रोपर्टी के रूप में रखी हुई शराब को डिस्ट्रॉय करने की कार्रवाई शनिवार को शुरू की गई है. थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को न्यायालय के आदेशों पर ये कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
उन्होंने आगे बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार की आगुवाई में एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक मलिक की मौजूदगी में शराब को गोदाम के कई हिस्सों में जेबीसी से गहरे गडढ़े खोदकर उसमें खाली किया जा रहा है. करीब 33500 शराब की पेटियां हैं जिन्हें डिस्ट्रॉय किया जा रहा है.