सोनीपत:जिले की सीआईए वन टीम ने 50 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश का नाम रवि उर्फ मुनिया है, जो सोनीपत के बरोणा का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई 2018 को जोगेंद्र ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि उसके भाई रवि उर्फ लांबा की की नवीन उर्फ कन्नू, रवि मुनिया और हरीश उर्फ हिमांशु ने गोली मारकर हत्या कर दी है. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बाद में केस सीआईए वन की टीम को सौंपा गया.
सीआईए वन की टीम ने मामले की जांच करते हुए वारदात में संलिप्त आरोपियों देवराज उर्फ दीपक, ब्रजेश निवासी बरोणा, पवन उर्फ पोना निवासी बवाना दिल्ली, राहुल उर्फ मूसली निवासी खरखौदा, परमजीत उर्फ छोटा, राजेश उर्फ बंटी निवासी बवाना दिल्ली, नवीन उर्फ कन्नू निवासी माहरा हाल खरखौदा और हरीश उर्फ हिमांशु निवासी खरखौदा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़िए:खरखौदा: ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 2 एकड़ गेहूं कर दिया बर्बाद
गिरफ्तार आरोपियों से शुरुआती जांच में सामने आया कि आपसी रंजिश में उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. बाद में पुलिस ने इस सभी आरोपियों को जेल भेज दिया, जिसके बाद अब रवि उर्फ मुनिया को भी गिरफ्तार किया गया है. सीआईए वन की टीम ने बदमाश को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है.