सोनीपत: थाना खरखौदा की पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के मामले से पर्दा उठाते हुए वारदात में संलिप्त आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीतू पुत्र अशोक निवासी थाना खुर्द जिला सोनीपत के रूप में हुई है.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती 17 अगस्त को उमेद सिंह पुत्र रामसिंह निवासी कानौंदा जिला झज्जर ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि कुछ अनजान व्यक्तियों ने मेरे लड़के शमशेर की कार के अन्दर आग लगाकर हत्या कर दी है. उमेद सिंह की शिकायत पर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज किया गया.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने दी जानकारी. ये भी पढ़ें-सोनीपत: शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की हत्या
जांचकर्ता टीम में नियुक्त एसआई नेरश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए वारदात में संलिप्त आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में अपने द्वारा किये अपराध को स्वीकार हुये बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर पैसों के लेन-देन में तेल डालकर आग लगाकर इस घटना को अन्जाम दिया था.
थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. शीघ्र ही वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें-पलवल: नाबालिग से छेड़छाड़ और अपहरण प्रयास मामले में 15 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी