हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपक्ष पर बरसे सांसद संजय भाटिया, बोले- हम घूंघट की राजनीति नहीं करते

बरोदा विधानसभा के गांव भैंसवाल कॉलेज में मुख्य अतिथि पहुंचे करनाल सांसद संजय भाटिया ने पूर्व सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम घूंघट की राजनीति नहीं करते.

करनाल सांसद संजय भाटिया
करनाल सांसद संजय भाटिया

By

Published : Aug 3, 2020, 10:44 PM IST

सोनीपत: बरोदा पहुंचे करनाल से सांसद संजय भाटिया ने विपक्षी दल पर निशाना साधा. उन्होंने हरियाणवी में कहा कि विपक्ष वाले बोल रहे हैं कि अब इलेक्शन आलिया इसीलिए कॉलेज खोज खोले जा रहे हैं. हम बिल्कुल कहते हैं भाई इलेक्शन आलिया बिल्कुल सही बात है. हम घूंघट की राजनीति नहीं करते.

भाटिया ने कहा कि इलेक्शन लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी भी बरोदा विधानसभा के अंदर आ चुकी है और बरोदा हलके की जनता ने एक ही पार्टी को 15 साल तक वोट दिया हिम्मत मानता हूं जनता की और हाथ जोड़कर नमन करता हूं.

विपक्ष पर बरसे सांसद संजय भाटिया, बोले- हम घूंघट की राजनीति नहीं करते

ये भी पढ़ें-ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?

संजय भाटिया ने कहा कि जब से बरोदा विधानसभा का उपचुनाव आया है तो विकास कार्यों की लिस्ट देखी गई है. फिर पता चला है कि 10 साल की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कितना विकास करवाया, क्योंकि हमारे पास विकास कार्यों की जो लिस्ट गई है वो सबसे ज्यादा है.

संजय भाटिया ने बोला कि एक कांग्रेस नेता ने कहा है कि 6 महीने इलेक्शन और आगे करवा लो, ताकि बरोदा विधानसभा की जनता का विकास हो सके. तो मैंने उसको जवाब दिया कि आप इलेक्शन 4 साल के लिए पोस्टपोन करवा दो हम ऐसे ही विकास कार्य करवाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details