सोनीपत:आज बीजेपी प्रत्याशी ललित बत्रा का मेयर पद के लिए नामांकन करवाने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सोनीपत पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी का संगठन चुनाव लड़ता है और उनका हर एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ने में सक्षम है. उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए विपक्ष इस किसान आंदोलन को हवा दे रहा है.
'किसान आंदोलन की आड़ में सरकार को डिस्टर्ब कर रहा है विपक्ष' 'कानून लागू होने से पहले शुरू हुआ विरोध'
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के साथ बैठकें कर रही है और किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसान ये स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि उनको विरोध कहां पर है. गृह मंत्री से लेकर कृषि मंत्री तक उनसे बातचीत कर चुके हैं लेकिन वो ये स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि वो विरोध क्यों कर रहे हैं. अभी ये कानून तो ठीक तरह से लागू भी नहीं हुए थे और इनका विरोध होना शुरू हो गया.
'कांग्रेस ने कभी भी कानूनों पर चर्चा नहीं की'
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ ये है कि लोग चर्चा करें. दो पार्टियां बैठकर किसी मुद्दे पर चर्चा करें. अगर कोई कानून बनाया गया है तो उस पर चर्चा करें और ये बताएं कि उसमें क्या खामी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी तो इन कानूनों पर विधानसभा में भी भाग रही थी. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद ही कहा था कि कितना भी समय लो आप इस कानूनों पर चर्चा करो, लेकिन कांग्रेस पार्टी इन कानूनों से भागती रही.
'कांग्रेस सिर्फ हरियाणा सरकार को डिस्टर्ब करना चाहती है'
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बयान सुनकर ऐसा लग रहा है कि उनका मुख्य उद्देश्य सरकार को डिस्टर्ब करना है. जिस तरह से वो बयान दे रहे हैं कि सरकार अल्पमत में है और हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं. इससे वो दर्शा रहे हैं कि उनका किसानों से कोई लेना देना नहीं है. हरियाणा में जितना भी आंदोलन हो रहा है वो सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए है.