सोनीपत:जिले के गन्नौर में जीवानंद स्कूल की छत गिरने (Jivanand School roof collapsed) के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद गन्नौर प्रशासन (Gannaur Administration) जागा और स्कूल संचालक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस मामले में स्कूल संचालक दिनेश कौशिक (Dinesh Kaushik) को भी गिरफ्तार किया गया है. गन्नौर की बड़ी थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
इससे पहले गुरुवार को गन्नौर के बाय रोड स्थित जीवानंद स्कूल की छत गिर (Jivanand School roof collapsed) गई थी. जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ रहे करीब 25 छात्र और छात्राओं को गंभीर चोटें (25 children injured) आई थी. इस घटना में तीन मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए. बता दें कि स्कूल की छत का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण के दौरान अचानक से छत का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसमें 25 के करीब छात्र और छात्राएं घायल हो गए.
इस हादसे में कुछ छात्रों को मामूली चोट लगी थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं घायल छात्र और छात्राओं का इलाज गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. घायलों में 5 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. हादसे के बाद ईटीवी भारत ने ही सवाल उठाया था कि जब छत का निर्माण कार्य चल रहा था तो उसके नीचे छात्रों को बैठाया ही क्यों गया? इसका असर अब हुआ, गन्नौर प्रशासन ने अब स्कूल संचालक दिनेश कौशिक (Dinesh Kaushik) को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल संचालक और ठेकेदार दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ा हादसा, स्कूल की निर्माणाधीन छत गिरने से 25 छात्र घायल, 5 की हालत गंभीर