हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामित ओपी दहिया का जाट एसोसिएशन ने किया सम्मान - जाट एसोसिएशन सम्मान ओपी दहिया

द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामित कोच ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि आप द्वारा सम्मान पाकर बहुत खुशी हुई. भविष्य में और अधिक उत्साहित होकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए कार्य करता रहूंगा.

Jat Association honors OP Dahiya nominated for Dronacharya Award
द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामित ओपी दहिया का जाट एसोसिएशन ने किया सम्मान

By

Published : Aug 26, 2020, 8:05 PM IST

खरखौदा: कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया को गुरू द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नाम घोषित होने पर जाट वैलफेयर एसोसिएशन ने सम्मानित किया. जाट वैलफेयर एसोसिएशन रोहिणी के अध्यक्ष जगबीर दहिया ने इस मौके पर सम्मान के प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मान किया.

इस अवसर पर अध्यक्ष जगबीर दहिया ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे द्रोणाचार्य अवॉर्डी चीफ कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया की तरफ से तैयार 111 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 315 बार कुश्ती खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर 45 पदक जीतकर विदेशों में राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है.

द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामित ओपी दहिया ने जाहिर की खुशी, देखिए वीडियो

इस मौके पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य को भी पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया. उन्होंने कहा कि इनका भी प्राचार्य होने के कारण खिलाड़ियों को तरासने में विशेष योगदान रहता है. समय-समय पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को मनोवैज्ञानिक, तकनीक, धार्मिक, सामाजिक, आत्मिक और जागरुक बनाने के लिए उत्साहित करते हुए उनको उनके कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए तैयार करते हैं.

जाट वैलफेयर एसोसिएशन रोहिणी के अध्यक्ष जगबीर दहिया ने किया सम्मानित

विद्यालय में सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रताप सिंह शिक्षा समिति और प्राचार्य का आभार जताया. इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया और प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सभी महानुभावों की तरफ से सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में उर्जा का भरपूर प्रयोग करते हुए बच्चों की और अधिक सेवा करके उन्हें योग्य बनाने का प्रयास रहेगा.

पहलवानों को कोचिंग देते हुए ओपी दहिया

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: श्रमिक के हत्यारों ने गुरुग्राम में भी की थी तीन लोगों की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details